Fact Check: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट्स में एक तरफ मुलायम सिंह यादव की तस्वीर (Mulayam Singh Yadav Screenshot Viral) है और सामने ब्रेकिंग के फॉर्मेट में न्यूज लिखी हुई है. न्यूज के अनुसार मुलायम सिंह कह रहे हैं कि ‘मुझे बीजेपी सत्ता में आती दिख रही है. वहीं एक और वायरल स्क्रिनशॉट के हेडलाइन में लिखा है, ‘राष्ट्रवाद, सीमा और भाषा पर बीजेपी-सपा की विचारधारा एक’.


दरअसल अगले साल उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं. जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे ही राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो रही है. इसी बीच बीते सप्ताह मुलायम सिंह यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की है. एक तरफ जहां इस मुलाकात को कुछ लोग आम मुलाकात की तरह देख रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लोग तंज भी कस रहे हैं. वायरल तस्वीर में मुलायम ने यूपी के आगामी चुनाव में बीजेपी के जीतने की संभावना जताई है. सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते हुए लोगों ने कहा कि मुलायम सिंह पहले से ही RSS और BJP से मिले हुए थे.  




2015 की है वीडियो


वहीं वायरल तस्वीर की पड़ताल करते हुए पाया गया कि यह हाल-फिलहाल के नहीं हैं. यह तस्वीर साल 2015 की एक खबर से जुड़ी हुई है. तस्वीर में मुलायम सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की उम्मीद जताई थी.


दरअसल इस वीडियो के कीवर्ड को जब गूगल पर सर्च किया गया तो हमने पाया कि वीडियो साल 2015 के एक खबर की है. इसे यूट्युब पर समाचार प्लस नाम के चैनल से पोस्ट किया गया था. 


ये भी पढ़ें: 


Explainer: कोरोना काल में चुनावी रैलियों का क्या है विकल्प? पूरी दुनिया में ऐसे समय भी कैसे हो रहा है चुनाव प्रचार?