Fact Check: क्या गांजा पीने वालों को नौकरी दे रही यूपी सरकार? जानें वायरल दावे का सच
Marijuana: समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल से शेयर किये गए पोस्ट में एबीपी न्यूज का ग्राफिक कार्ड असली है. लेकिन, इसका यूपी सरकार या सीएम योगी आदित्यनाथ से कोई लेना-देना नहीं है.
Marijuana Fact Check: समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किये एक ट्वीट में दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार अब राज्य में गांजा पीने वालों को 80 लाख रुपये की नौकरी देने जा रही है. ट्विटर अकाउंट से बाकायदा एक ग्राफिक कार्ड पोस्ट किया था, जिस पर एबीपी न्यूज का लोगो लगा हुआ था और बैकग्राउंड में मारिजुआना का पौधा था. ग्राफिक कार्ड पर लिखा गया 'गांजा पीने वालों के लिए नौकरी आई, सैलरी 80 लाख से ज्यादा.' वहीं, ट्वीट के कैप्शन में लिखा गया 'योगीराज में कुछ भी संभव है.' सपा के अलावा कई अन्य ट्विटर यूजर्स ने इसी ग्राफिक कार्ड को समान दावों के साथ शेयर किया.
वायरल दावे की सच्चाई
समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल से शेयर किये गए पोस्ट में जो एबीपी न्यूज का ग्राफिक कार्ड है, वो एकदम असली है. लेकिन, इसका यूपी सरकार या सीएम योगी आदित्यनाथ से कोई लेना-देना नहीं है. दरअसल, एक सप्ताह पहले (16 फरवरी) एबीपी न्यूज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था, जिसके कैप्शन में लिखा गया था 'जर्मनी की एक कंपनी ने गांजा पीने वालों के लिए नौकरी निकाली है. इसके लिए जो सैलरी रखी गई है वो आपके होश उड़ा सकती है. कंपनी इस काम के लिए लगभग 88 लाख रुपये तक देने को तैयार है. कैनामेडिकल को ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो कैनाबिस से बने उनके प्रोडक्ट को चख सके. आपका इस नौकरी पर क्या ख्याल है, कमेंट कर बताइए.'
वायरल दावे का परिणाम
गांजा पीने वालों के लिए नौकरी को लेकर किये गए फैक्ट चेक में पाया गया है कि समाजवादी पार्टी मीडिया सेल का यह दावा झूठा है कि यूपी में योगी सरकार गांजे का सेवन करने वालों को 80 लाख रुपये की नौकरी दे रही है. योगी सरकार बिल्कुल भी ऐसी नौकरी नहीं दे रही है. ये दावा पूरी तरह से गलत और भ्रामक है.
ये भी पढ़ें- Fact Check: अयोध्या में राम मंदिर के बाद बनाया जा रहा RSS हेडक्वार्टर? जानें इस वायरल दावे का सच