Helicopter Crash Fact Check: किसी भी भारतीय शादी में ब्राइड की एंट्री सबसे अनमोल पलों में से एक होती है. शादियों के सीजन में सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें तरह-तरह से ब्राइड की एंट्री दिखाई जाती है. इनमें कार, बाइक और ट्रैक्टर पर अजीबोगरीब एंट्री करने से लेकर पानी और हवाई चार्टर्स तक के ब्राइड के वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शादी समारोह में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने को दिखाया गया है. इसको लेकर यूजर्स तमाम तरह के दावे कर रहे हैं कि घटना में दूल्हा और दुल्हन की जान चली गई है. हालांकि, इस वायरल वीडियो को लेकर हो रहे दावे की असली सच्चाई क्या है, इसके बारे में हम आपको बताएंगे.


ये वीडियो हो रहा वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इमरान खान नाम के एक यूजर ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है और उसके कैप्शन में लिखा कि शानदार वेडिंग हेलिकॉप्टर में दूल्हा-दुल्हन का आना और उतरना, सारे सपने एक पल में उड़ जाते हैं. अपने बच्चों को बेबस मरते देख मां-बाप, मेहमानों को भी  आमंत्रित किया. धन का कभी अभिमान न करें. एक आलीशान शादी का हश्र देखिए. इस धरती पर हमारा हर कदम उस विधाता के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए जिसने हमें ये आशीर्वाद दिए हैं.



जानें वायरल दावे का सच
जांच-पड़ताल में हमने पाया कि इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई और बिना किसी नुकसान के नया जोड़ा शादी के बंधन में बंध गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो ब्राजील का है, जहां एक शादी में चौंकाने वाली घटना हुई. जिसमें दुल्हन को उसकी बड़ी एंट्री के लिए ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर लैंडिंग से पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि, दुल्हन और पायलट हेलिकॉप्टर से भागने में सफल रहे और कोई हताहत नहीं हुआ. एक रिपोर्ट में बताया गया कि दुल्हन को ले जा रहा हेलीकॉप्टर ब्राजील के साओ पाउलो के उत्तर में विवाह स्थल के बीच में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि, इस जोड़े ने शादी को आगे बढ़ाने का फैसला किया.


इसके अलावा, हमें साओ पाउलो के सैन्य पुलिस के अग्निशमन विभाग के आधिकारिक ट्विटर पेज पर इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बारे में एक ट्वीट भी मिला. वहां भी किसी के हताहत होने का जिक्र नहीं मिला है.





5 मई, 2018 को इस घटना की रिपोर्ट में बताया गया कि हेलिकॉप्टर में चार लोग पायलट, बच्चा, फोटोग्राफर और दुल्हन सवार थे. जिसमें तीन लोगों को मामूली चोटें आईं, जबकि दुल्हन बाल-बाल बच गई. कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर हेलीकॉप्टर दुर्घटना को लेकर किये जा रहे दावे भ्रामक और फर्जी हैं.


ये भी पढ़ें- Fact Check: क्या भारत में लॉन्च होने जा रही है कैंसर की वैक्सीन? जानें इस वायरल दावे का सच