Fact Check: केरल में दुकानों में आग लगाते शख्स का वीडियो तमिलनाडु का बताकर किया जा रहा शेयर, जानें वायरल दावे का सच
Fire Video Fact Check: वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स लॉटरी की दुकान पर आता है और फ्रंट डेस्क में पेट्रोल छिड़ककर उसमें आग लगा देता है. इसके बाद वो वहां से चला जाता है.
Fire Video Fact Check: सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स किसी दुकान के फ्रंट डेस्क को आग लगाता नजर आ रहा है. इस वीडियो को शेयर करके यूजर्स ये दावा कर रहे हैं कि यह घटना तमिलनाडु की है. बता दें इस वीडियो को बिहार के हिंदी भाषी प्रवासी मजदूरों पर कई कथित हमलों की पृष्ठभूमि में तमिलनाडु का बताकर शेयर किया जा रहा है. लेकिन इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है. जिसकी पुष्टि पुलिस ने की है. आइये जानते हैं इस वायरल वीडियो को लेकर किये जाने वाले दावों की सच्चाई असल में क्या है.
क्या वीडियो हो रहा वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक में अज़मल आलम अकांडा नाम के एक यूजर ने इसका वीडियो 5 मार्च को पोस्ट किया था. और इसके कैप्शन में लिखा था कि 'तमिलनाडु में ये क्या हो रहा है.' वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स दुकान पर आता है और फ्रंट डेस्क में पेट्रोल छिड़ककर उसमें आग लगा देता है. इसके बाद वो वहां से चला जाता है.
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई
वायरल वीडियो में दिख रहे दुकान के बोर्ड पर मलयालम भाषा लिखी हुई थी. जानकारी के लिए इससे जुड़े कीवर्ड्स का इस्तेमाल करने पर केरल की एक रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट थे. इसमें बताया गया है कि यह घटना केरल के एर्नाकुलम जिले में स्थित त्रिपुनिथुरा में हुई थी. वहीं, त्रिपुनिथुरा के हिल पैलेस पुलिस स्टेशन के एसएचओ प्रवीण एसबी ने बताया कि वायरल वीडियो 3 फरवरी को लिया गया था. इसमें एक लॉटरी विक्रेता को प्रतिस्पर्धी लॉटरी की दुकान में आग लगाते हुए दिखाया गया है. उन्होंने बताया कि यह लगभग 4-5 दिन पहले हुआ था. वह एक लॉटरी विक्रेता भी है और उसने अपनी बिक्री खो दी. केरल में प्रवासी श्रमिकों के खिलाफ कुछ भी नहीं हो रहा है. वो शख्स मानसिक रूप से विक्षिप्त था. घटना के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में अस्पताल ले जाया गया.
तमिलनाडु का नहीं है वीडियो
एक रिपोर्ट के मुताबिक, उस शख्स की पहचान राजेश टी के रूप में हुई थी और बताया गया कि उसने फेसबुक लाइव पर ऐसा करने की धमकी के बाद एक लॉटरी की दुकान में आग लगा दी थी. यह घटना 3 फरवरी को हुई जब राजेश ने आग लगाने से पहले दुकान के फ्रंट डेस्क पर पेट्रोल डाला, जिससे लगभग एक लाख रुपये के लॉटरी टिकट जलकर खाक हो गए. वायरल वीडियो के दावों के मुताबिक, यह तमिलनाडु का नहीं है, बल्कि केरल के त्रिपुनिथुरा में एक लॉटरी टिकट विक्रेता का है. सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा एकदम फर्जी और गलत है.
ये भी पढ़ें- Fact Check: इटली की पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी से हाथ मिलाने से कर दिया इनकार? जानें इस वायरल दावे का सच