Fact Check: होली के मौके पर विदेशी महिला से छेड़छाड़ का ये वीडियो जमकर हो रहा वायरल, जानें क्या है असली सच
Fact check: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में विदेशी लड़की को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि कैसे युवकों ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की.
Fact check: देशभर में 8 मार्च को होली का त्योहार मनाया गया, रंगों के इस त्योहार के मौके पर कई ऐसी घटनाएं भी सामने आईं जिन्हें लेकर खूब चर्चा हो रही है. कई जगह मनचलों ने होली का फायदा उठाकर लड़कियों के साथ गंदी हरकतें कीं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो वाराणसी का बताकर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक विदेशी महिला के साथ कुछ मनचले होली के मौके पर बुरा बर्ताव करते दिख रहे हैं. ट्विटर पर कुछ पत्रकारों और ब्लूटिक यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर किया है.
क्या है वायरल वीडियो?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ विदेशी महिलाएं होली के मौके पर वीडियो शूट कर रही हैं. तभी कुछ लड़के उनके पास आते हैं और उन्हें रंग लगाने के बहाने गलत हरकत करने लगते हैं, इस पर विदेशी महिला उन्हें डांटती भी है. वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो यूपी के वाराणसी का है. इस वीडियो को शेयर कर यूपी पुलिस को भी टैग किया जा रहा है, साथ ही यूपी सरकार की आलोचना भी की जा रही है. वीडियो में विदेशी लड़की को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि कैसे युवकों ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की.
बेशक वीडियो पुराना है किंतु होली पर फूहड़ता परोसना नितांत गलत, बात यहां विदेशी महिला की ना होकर महिलाओं के लिए होनी चाहिए थी उनके अस्तित्व बनाए रखने की होनी चाहिए।
— Ranveer Singh Niboriya (रणवीर सिंह निबोरिया) (@rvsniboriya) March 10, 2023
कोई भी पर्व फूहड़ता फैलाने की इजाज़त नहीं हो सकता कतई नहीं हो सकता। https://t.co/Ke40l9FNhR
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
अब इस वायरल वीडियो की सच्चाई आपको बताते हैं. जब हमने sexually assaulted during holi festival in Varanasi के नाम से गूगल सर्च किया तो हमें एक वीडियो मिला. ये वही वीडियो था, जिसे अभी शेयर किया जा रहा है. हालांकि ये वीडियो यू-ट्यूब पर दो साल पहले अपलोड किया गया है. यानी वीडियो इस बार की होली का नहीं है.
Under The Same Skye नाम के यू-ट्यूब चैनल पर ये वीडियो शेयर किया गया है. ये चैनल उसी महिला का है जो वायरल वीडियो में नजर आ रही है. इस चैनल पर कुल पांच वीडियो हमें दिखे, जो सभी दो साल पहले के हैं. यानी ये साफ है कि वायरल हो रहे वीडियो का हाल ही में गए होली के त्योहार से कोई संबंध नहीं है. ये घटना दो साल पहले की है. जिसमें विदेशी महिला अपने साथ हुई हरकतों का जिक्र करती दिख रही है.