(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Fact Check: अरुणाचल में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश की नहीं है ये तस्वीर, करीब तीन साल पुरानी फोटो हो रही वायरल
Fact Check: कुछ लोग क्रैश की घटना की जानकारी देने के लिए इस तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर जमीन पर गिरा हुआ है
Fact Check: कुछ दिन पहले अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का एक चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. जिसमें सेना के दो पायलटों की मौत हो गई. इस क्रैश की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं, जिन्हें सोशल मीडिया पर खूब शेयर भी किया गया. इसी बीच अब इस हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें सेना के हेलिकॉप्टर को देखा जा सकता है. तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये हाल ही में क्रैश हुए चीता हेलिकॉप्टर की तस्वीर है, जिसमें दो पायलटों की जिंदगी चली गई.
वायरल तस्वीर में क्या हो रहा दावा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को कुछ मीडिया वेबसाइट्स ने भी इस्तेमाल किया. कई लोगों ने इसके स्क्रीनशॉट को ही अपने अकाउंट से शेयर किया है. तस्वीर के साथ लोग शहीद हुए पायलटों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. साथ ही कुछ लोग इस घटना की जानकारी देने के लिए इस तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर जमीन पर गिरा हुआ है.
क्या है तस्वीर का सच
अब अगर इस तस्वीर की सच्चाई आपको बताएं तो ये हाल ही में हुए हेलिकॉप्टर की तस्वीर नहीं है. ये एक असली तस्वीर है, लेकिन अरुणाचल क्रैश की नहीं है. दरअसल ये तस्वीर फरवरी 2020 में जम्मू-कश्मीर के नजदीक क्रैश हुए हेलिकॉप्टर की है. वायरल हो रही तस्वीर को गूगल पर सर्च करने पर आपको इस क्रैश से जुड़े कुछ आर्टिकल भी मिल जाएंगे. जिनमें बताया गया है कि सेना का हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी के चलते क्रैश हो गया. द क्विंट ने भी इसका फैक्ट चेक किया है और बताया है कि ये फोटो करीब तीन साल पुरानी है.
अरुणाचल में क्रैश हुआ था हेलिकॉप्टर
16 मार्च 2023 को अरुणाचल प्रदेश में सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबर सामने आई, इसके कुछ ही देर बाद बताया गया कि दोनों पायलटों की भी इस दुर्घटना में मौत हो चुकी है. चीता हेलिकॉप्टर का अचानक एटीसी से संपर्क टूट गया, बाद में हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की जानकारी मिली.
ये भी पढ़ें- Fact Check: आदित्य ठाकरे ने अपने पिता उद्धव ठाकरे को कहा 'भ्रष्ट'? जानें वायरल दावे की सच्चाई