(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Fact Check: बादल ऐसे फटता है! इंडोनेशिया में सालों पहले आई बाढ़ का वीडियो वायरल, कुल्लू की घटना का किया जा रहा गलत दावा
Viral Sach: वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटने के बाद तबाही मच गई है. हर तरफ पानी ही पानी है और लोग चिल्लाते हुए इधर-उधर भाग रहे हैं.
Himachal Pradesh Flood: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद भूस्खलन और बाढ़ के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और कई मौतों की खबर भी सामने आई. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है, जिसमें हिमाचल के कुल्लू को लेकर यह दावा किया गया है कि यहां बादल फट गया है. इतना ही नहीं वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग पानी से भरी सड़कों पर भाग रहे हैं और बादल फटने के बाद चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में किया जा रहा है ये दावा
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह क्लिप हिमाचल प्रदेश के कुल्लू का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो 2016 का है और भारत का नहीं है. यह क्लिप इंडोनेशिया के सांगिहे का है. दरअसल, यह वीडियो इंडोनेशियाई के एक न्यूज चैनल की वेबसाइट पर मिला, जिसकी तारीख 23 जून 2016 थी. इसमें बताया गया है कि 22 जून, 2016 को इंडोनेशिया के सांगिहे के ताहुना जिले में भूस्खलन और बाढ़ आई थी, जिसके बाद बाढ़ के पानी से घर क्षतिग्रस्त हो गए.
बादल ऐसे फटता है। #Neitherland #WestBengal #JawanTrailer #Kajol #Central #IndianCricket #RahulGandhi #Bangladesh pic.twitter.com/i8Wa5haZyX
— Gurpreet Takkar (@GaggaCute) July 8, 2023
फैक्ट चैक में ये बात आई सामने
इंडोनेशियाई वेबसाइट ब्रिलियो.नेट ने भी 23 जून 2016 को एक समाचार रिपोर्ट में इसका जिक्र किया, जिसमें भी यही वीडियो था. इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि फेबी एभी मनटार नामक एक फेसबुक यूजर ने यह वीडियो तब अपलोड की थी, जब ताहुना क्षेत्र में भयानक बाढ़ और भूस्खलन हुआ. फेबी एभी मैनाटा के फेसबुक में कहा गया है कि वह न्यूजीलैंड से हैं और इंडोनेशिया में रह रही है. इस फैक्ट चैक के बाद यह बात तो साफ हो गई है कि ये वायरल वीडियो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू का नहीं है और हाल ही में आई बाढ़ और तबाही का इससे कोई लेना देना नहीं है.
यह भी पढ़ें:-