Fact Check: डूब गई दिल्ली! भारी बारिश के बाद चलती बस में पानी घुसने का वीडियो वायरल, जानिए सच्चाई
Delhi Flood Fake Video: दिल्ली में यमुना उफान पर है. सड़कें पानी पानी हो गई है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बस में बारिश का पानी भरता दिखाई दे रहा है. हालांकि सच्चाई कुछ और ही है.
Delhi Flood Video Fact Check: दिल्ली में भारी बारिश के बाद कई सड़क, मोहल्लों और गलियों में पानी भर गया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. राजधानी के कई हिस्सों में 13 जुलाई को उस वक्त बाढ़ जैसे हालात हो गए जब यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया. इस बीच सोशल मीडिया पर 13 जुलाई से पहले ही एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा था, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक बस उस सड़क से होकर गुजर रही है, जहां बहुत ज्यादा पानी भरा हुआ है और इतना ही नहीं जब बस का दरवाजा खुलता है तो पानी अंदर आ जाता है.
जांच के बाद वीडियो की सच्चाई आई सामने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो दिल्ली का नहीं है, बल्कि राजस्थान के जयपुर का है. इतना ही नहीं इस वीडियो की जांच करने पर पाया गया कि यह क्लिप साल 2020 की है. जांच करने के बाद सामने आया कि जयपुर में साल 2020 में भारी बारिश के बाद आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. इतना ही नहीं जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी. जयपुर के जवाहर लाल नेहरू मार्ग और सी स्कीम जैसे इलाकों में जलभराव से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
इस वीडियो की गहराई से जांच करने पर पता चला कि 11 अगस्त, 2020 को पत्रिका ने अपनी समाचार रिपोर्ट में इसे कवर किया था. इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारी बारिश से जयपुर बुरी तरह प्रभावित हुआ था. वायरल वीडियो 14 सेंकड की है जिसमें एक नीले रंग का साइन बोर्ड भी दिखाई देता है जिसमें तीन जगहों के नाम लिखे हुए थे. इन तीन स्थानों में एसएमएस अस्पताल, राजा पार्क और दिल्ली/आगरा थे. यह बोर्ड दिल्ली में नहीं बल्कि जयपुर में है. जांच में ये स्पष्ट हो गया है कि यह वीडियो दिल्ली का नहीं है.
यह भी पढ़ें:-
NDA में शामिल हुए ओपी राजभर, गृहमंत्री अमित शाह ने किया ऐलान, कहा- यूपी में मिलेगी मजबूती