(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Viral Sach: एक शख्स को लात मारते पुलिसवाले के वीडियो का क्या है वायरल सच? कर्नाटक डीजीपी ने बताई सच्चाई
Social Media Viral Video Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ जिसमें एक शख्स को पुलिस कर्मी पीटते हुए दिख रहा है. इसको लेकर पुलिस की छवि पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.
Viral Video Fact Check: कर्नाटक के बेलगावी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक पुलिसकर्मी एक शख्स को लात मारते हुए दिखाई देता है. इस वीडियो को लेकर कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP), प्रवीण सूद ने एक रिपोर्ट साझा की है, जिसमें कहा गया है कि वीडियो एक फिल्म की शूटिंग का है. वीडियो में बेलगावी के चेन्नम्मा सर्कल का सीन दिखाया गया है. वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई, जिसमें कई लोगों ने पुलिस पर क्रूरता और उत्पीड़न का आरोप लगाया.
इसको लेकर कर्नाटक के डीजीपी ने ट्वीट करते हुए कहा कि चेन्नमा सर्कल बेलगावी शहर में एक वीडियो सामने आया जिसमें एक पुलिस ऑफिसर किसी शख्स को लात मारते हुए दिखाई दे रहा है. इसके फेक्ट चेक कर्नाटक स्टेट पुलिस ने किया गया है. इसको लेकर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा गया है कि बेलगावी शहर से कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित एक वीडियो क्लिप में एक पुलिस अधिकारी को एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर कई लोग इस वीडियो को देखकर पुलिस की बर्बरता का आरोप लगा रहे हैं.
फिल्म की शूटिंग का वीडियो
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस अधिकारी का एक व्यक्ति पर हमला करने का यह वीडियो होयसाला फिल्म की शूटिंग का है, जो रानी चेन्नम्मा सर्कल वेलगावी शहर में हो रही थी. इस क्लिप का गलत मतलब निकाला गया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पुलिस को निगेटिव कैरेक्टर के रूप में प्रचारित किया गया. वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है. हम जनता से निवेदन करते हैं कि इस वीडियो को शेयर न किया जाए. इसके साथ ही बेलगावी शहर की पुलिस ने भी इसको लेकर सच्चाई सामने रखी है.
Facts about the video of a police officer kicking a person at Chennamma Circle Belagavi city.https://t.co/fI2kDoNqZp pic.twitter.com/nrDx2iGd29
— Karnataka State Police Factcheck (@kspfactcheck) November 21, 2022
बेलगावी पुलिस ने क्या कहा?
बेलगावी पुलिस ने बयान शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि जनता के ध्यान देने के लिए, फिल्म होयसाला की शूटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी किसी शख्स को जमीन पर धकेल देता है और लात मारते हुए दिखाई देता है. हम जनता से अनुरोध करते हैं कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर न करें और पुलिस विभाग की नकारात्मक छवि पेश न करें.