बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं. उनके भूत भगाने के तरीके और अलग-अलग चमत्कारों वाले दावों को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा होती है. जब से बागेश्वर बाबा चर्चा में आए हैं, तभी से उनके दरबार में हाजिरी लगाने वालों की तस्वीरें सामने आ रही हैं. जिनमें कई बड़े लोग भी शामिल हैं. ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है, जिसमें भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी की तस्वीर नजर आ रही है. दावा किया जा रहा है कि विराट और अनुष्का भी बागेश्वर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे थे.
क्या है वायरल दावा
सोशल मीडिया पर हो रहे दावे की बात करें तो यू-ट्यूब पर एक चैनल के जरिए विराट और अनुष्का का एक वीडियो दिखाया जा रहा है. जिसमें दोनों बैठकर पूजा करते दिख रहे हैं. ये एक मंदिर लग रहा है. वीडियो में एक शख्स ये दावा कर रहा है कि कोहली और अनुष्का बागेश्वर धाम पहुंचे और वहां दर्शन किए. दोनों ने करीब एक घंटे तक बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के साथ बातचीत भी की. ये भी दावा किया गया कि दोनों ने अपने लिए वरदान भी मांगा.
क्या है वायरल दावे का सच
अब अगर इस वायरल वीडियो की बात करें तो ये वीडियो बिल्कुल असली है, जिसमें विराट कोहली और अनुष्का नजर आ रहे हैं. दोनों की मंदिर में पूजा करने की बात भी सही है. लेकिन ये बात बिल्कुल गलत है कि विराट और अनुष्का बागेश्वर धाम गए थे और दोनों ने धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की. कोहली और अनुष्का का यही वीडियो आपको तमाम न्यूज वेबसाइट्स पर मिल जाएगा. दरअसल कोहली और अनुष्का उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर गए थे. यहां दोनों ने मंदिर के गर्भगृह में पूजा की थी. इसी पूजा की क्लिप निकालकर बागेश्वर धाम जाने वाला दावा किया जा रहा है.
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी को लेकर ये दावा किया गया हो. इससे पहले भी बागेश्वर धाम जाने को लेकर ऐसी फर्जी खबरें वायरल हुईं. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी मॉर्फ कर वायरल की गई. इसके अलावा महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर भी पिछले दिनों ऐसा ही एक दावा किया गया था.