Voter ID Link With Aadhaar: हर किसी के पास ऐसे तमाम दस्तावेज मौजूद होते हैं, जिनकी वक्त-वक्त पर जरूरत पड़ती है. ऐसे दस्तावेजों को अपडेट करवाने और उनकी जरूरत को लेकर कई बार सरकार की तरफ से कुछ जानकारियां सामने आती हैं. जैसा कि आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड को लिंक करवाना अब अनिवार्य है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो पैन कार्ड वैध नहीं रह जाएगा. ऐसी ही एक जानकारी वोटर आईडी कार्ड को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार ने अब वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है.
क्या है वायरल दावा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे में सबसे पहले चुनाव कानून (संशोधन) बिल 2021 का जिक्र किया गया है, बताया गया है कि इस बिल में हुए संशोधन के बाद अब वोटर आईडी कार्ड को आधार के साथ लिंक करवाना जरूरी हो गया है. यूजर्स से कहा जा रहा है कि इसके लिए तुरंत आवेदन करें. सोशल मीडिया पर दिए गए पोस्ट में इसके लिए एक लिंक भी दिया जा रहा है. जहां क्लिक करके आप वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं. इतना ही नहीं हेल्पलाइन नंबर को भी इसमें शामिल किया गया है.
आधार और वोटर आईडी लिंक करना वाकई जरूरी?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे का सच ये है कि सरकार ने ऐसी कोई भी एडवाइजरी जारी नहीं की है, जिसमें आधार कार्ड के साथ वोटर आईडी कार्ड को लिंक करवाना जरूरी बताया गया हो. पीआईबी ने भी इस वायरल दावे को खारिज किया है. इसमें बताया गया है कि आप अपनी मर्जी से आधार और वोटर आईडी को लिंक कर सकते हैं, इसके लिए कोई भी अनिवार्यता नहीं है. यानी अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपका वोटर आईडी आधार से लिंक हो तो इसमें कोई भी परेशानी नहीं है.
आपके पास भी कोई ऐसा ही मैसेज आया है या फिर सोशल मीडिया पर आपने ऐसा कोई पोस्ट देखा है तो उस पर यकीन न करें. इसके लिए सरकार और चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर क्रॉस चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें - बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंचे PM मोदी? जानें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सच