Fact Check: कोरोना के बढ़ते केस देख मई में फिर से भारत में लगेगा लॉकडाउन? जानें वायरल दावे की सच्चाई?
भारत में कोरोना के मामले फिर से कुछ बढ़ रहे हैं और इनके बीच ही एक मैसेज वायरल हो रहा है कि मई से भारत में फिर से लगेगा लॉकडाउन. क्या है इस वायरल दावे की सच्चाई?
पूरी दुनिया सहित भारत में भी फिर से कोरोना के मामलों में हल्का उछाल देखने को मिला है. इसी के बीच एक वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि जानलेवा महामारी को देखते हुए भारत सरकार अगले महीने यानी मई से पूरे देश में फिर से लॉकडाउन लगाने जा रही है.
लॉकडाउन के वायरल मैसेज का कंटेंट
हम सभी ने कोरोना के समय की भयावहता महसूस की है. लॉकडाउन के समय को याद कर आज भी हम और आप सिहर उठते हैं. ऐसे में अगर आपके सामने यह दावा किया जाए कि मई से पूरे देश में एक बार फिर से संपूर्ण लॉकडाउन लगने जा रहा है, तो आपको कैसा महसूस होगा? दरअसल, 'Daily Trending News' नाम के एक यूट्यूब चैनल ने अपने एक वीडियो में दावा किया है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ने के कारण केंद्र सरकार एक बार फिर से अगले महीने यानी मई से पूरे देश में लॉकडाउन लगा सकती है.
इस न्यूज को और भी कई यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया स्पेसेज पर शेयर किया गया है. इसके बाद यह वायरल हो गया.
क्या है इस वीडियो की सच्चाई?
पीआईबी ने जब इस वीडियो का फैक्ट-चेक किया और इसे फर्जी और भ्रामक बताया है. पीआईबी ने अपने ट्वीट में बताया है कि यह खबर आधारहीन और फेक है और इसे आगे शेयर करने से बचना चाहिए.
📣 #FakeAlert
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 17, 2023
'Daily Trending News' नामक #YouTube चैनल के एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि #कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ने के कारण मई में भारत में लगेगा लॉकडाउन#PIBFactCheck
▶️ यह दावा #फ़र्ज़ी है
▶️ कृपया फ़र्ज़ी खबरों से सावधान/सतर्क रहे एवं ऐसी खबरों को आगे साझा न करें pic.twitter.com/tjIUmtmsaW
उसने लोगों से यह भी अपील की है कि इस तरह के वीडियो से अफवाहें फैलती हैं और ऐसे मैसेज को आगे न बढ़ाया करें. उसने यह भी अपील की है कि बिना वेरिफाई किए इस तरह की फर्जी खबरों को जब बढ़ावा मिलता है तो उससे अफरातफरी ही फैलती है और दूसरा कोई फायदा नहीं होता. पीआईबी इससे पहले भी लगातार अपने ट्विटर हैंडल पर अपील करती रही है कि सरकार से संबंधित खबरों के फैक्ट-चेक के लिए उसकी साइट या ट्वीट को लोग विजिट करते रहें, फॉलो करते रहें.
हमारी भी आपसे अपील है कि इस तरह की वेबसाइट्स या यूट्यूब चैनल्स को फॉलो करने से बचें जो केवल अफवाह फैलाकर या सनसनीखेज हेडिंग लगाकर अपने क्लिक्स बढाना चाहते हैं. कई बार बहुतेरे ऐसे हैंडल, साइट्स या चैनल कुछ ऐसा सनसनीखेज लगा देते हैं, जिसे देखते ही आप उस पर क्लिक कर देते हैं. इससे उनका तो फायदा होता है, लेकिन आपको मिलता है केवल पेक न्यूज. इसलिए, दिमाग की बताती जलाएं और इन खबरों से बचें.