कोई भी छोटा मोटा काम करने पर ज़रूरत से ज्यादा थकान होना बात बात पर गुस्सा आना स्किन में बदलाव और उसका ड्राय हो जाना बालों का झड़ना प्रेगनेंसी में परेशानी हो सकती है चेहरा थोड़ा पफी और गर्दन में भी सूजन होने लगती है नींद की समस्या वजन एकदम से घटने या बढ़ने की स्थिति भी थायरॉइड का संकेत देती है ज्यादा ठंड या ज्यादा गर्मी लगना ज्वाइंट्स में दर्द होना भी इसका एक संकेत माना जाता है.