घर के सभी खिड़की और दरवाजे शाम होते ही बंद कर दें कमरे में रोशनी की जरूरत नहीं है तो वहां की लाइट बुझा दें नींबू और बेकिंग सोडा का स्प्रे बना लें काली मिर्च को पानी में मिलाएं और फिर कीड़ों पर छिड़कें घर में साफ-सफाइ रखें खिड़कियों या जालीदार दरवाजों पर काली स्क्रीन लगा सकते हैं कचरे के डिब्बे को बंद करके रखें नीम के तेल का इस्तेमाल भी कीड़े भगाने में किया जा सकता है घर के पौधों की सफाई करें पेपरमिंट भी इन बरसाती कीड़ों को भगाने में लाभकारी होते हैं.