सिंपल सॉबर लुक के लिए कियारा आडवाणी का लहंगा है बेस्ट अनन्या पांडे की तरह बिना दुपट्टा कैरी करें लहंगा तारा सुतारिया का डिजाइनर ब्लाऊज बढ़ाएगा आपकी खूबसूरती सारा अली खान की तरह खूबसूरती से कैरी करें साड़ी दीपिका पादुकोण की मल्टीकलर साड़ी लगाएगी स्टाइल में चार चांद अनुष्का शर्मा का कलरफुल लहंगा है सबसे खूबसूरत मलाइका अरोड़ा कि शिमरी साड़ी से लग जाएंगे चार चांद पूजा हेगड़े की रफल साड़ी है सबसे बेस्ट कैटरीना कैफ का स्टाइल भी नहीं है किसी से कम फेस्टिव और वेडिंग सीजन के लिए शनाया कपूर से लें टिप्स