चाहे कुछ भी हो, जिंदगी या कोई गेम हमेशा अपना बेस्ट दें. ध्यान रखें, पैसे में बहुत ताकत हैं, जो मजबूरियों में आपसे कुछ भी करा सकता है. अपने से बड़ों की सलाह को कभी अनसुना ना करें. कितनी भी बड़ी परेशानी हो, झगड़ने के बजाए बातचीत कर समाधान निकालें. हर किसी का अपना किरदार होता है, तो किसी को साइडलाइन न करें, क्या पता वो कब किस घड़ी काम आ जाए. जिंदगी आपको एक अच्छा टीम प्लेयर बनाती है, जो जीतने के लिए जरूरी है. बुरे कर्मों का फल बुरे वक्त में जरूर प्रहार करता है. अपने उसूलों को किसी हाल में भी न तोड़ें, अंत तक यही काम आता है. बैठकर देखने से अच्छा है कि जिंदगी को जीना शुरू करें.