बॉलीवुड में बोल्ड कंटेंट के चलते बहुत सी फिल्में विवादों में रही थीं जो बाद में गुमनाम हो गई थीं 2014 में आई फिल्म मिस लवली बोल्ड सीन के चलते काफी विवादों में रही थी चित्रांगदा सिंह की फिल्म हजारों ख्वाहिशें को सेंसर बोर्ड ने अडल्ट फिल्म कहकर A सर्टिफिकेट दिया था शबाना आजमी और नंदिता दास की फायर लेस्बियन रिश्तों के चलते विवादों में रही थी तब्बू की फिल्म चांदनी बार ने सेक्स वर्कर की लाइफ को दर्शाने के बाद काफी सुर्खियां बटोरी थीं मातृभूमि फिल्म भारत में जेंडर गैप और महिलाओं पर होने वाले अत्याचार को दर्शाने के चलते विवादों रही थी अभय देओल की देव डी ने भी A सर्फिटेफिटेक मिलने की वजह से काफी सुर्खियां बटोरी थीं पियूष मिश्रा की गुलाल फिल्म को भी बोल्ड कंटेट के चलते सेंसर बोर्ड की नाराजगी झेलनी पड़ी थी फूलन देवी पर बनी फिल्म बैंडिट क्वीन आज तक भारतीय सिनेमा की सबसे विवादित फिल्म बनी हुई है नागेश कुकुनूर की फिल्म लक्ष्मी देह व्यापार के मुद्दे और बोल्ड कंटेंट की वजह से खूब विवादों में छाई थी मीरा नायर की फिल्म कामसूत्र बॉलीवुड की सबसे विवादित फिल्मों से एक है