दुनियाभर में जिस ऐप को सबसे ज्यादा यूज किया जाता है वो है मेटा का फेसबुक भले ही अब आप इस ऐप को कम या न चलाते हो लेकिन इस ऐप के 3 बिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं 300 करोड़ से ज्यादा लोग फेसबुक के जरिए दुनिया जहान से जुड़े हुए हैं दूसरे नंबर पर गूगल का वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म यूट्यूब है. यूट्यूब के 2.49 बिलियन एक्टिव यूजर्स हैं तीसरे और चौथे स्थान पर वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम हैं. दोनों के 2 बिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं चीन के WeChat को 1.32 बिलियन से ज्यादा लोग यूज करते हैं 1.21 बिलयन यूजर्स TikTok चलाना पसंद करते हैं Facebook Messenger को 1.03 बिलियन लोग यूज करते हैं करीब 900 मिलियन यूजर्स LinkedIn चलाते हैं Telegram के 800 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं Snapchat को दुनियाभर में 750 मिलियन लोग यूज करते हैं