आपने 10 रुपये के सिक्के पर पीले रंग का मैटेरियल देखा होगा

इस पीले हिस्से को लेकर कई तरह की कहानियां है

जानते हैं कि ये किस धातु का बना हुआ होता है

10 रुपये का सिक्का गोल होता है और 27 मिलीमीटर का होता है

ये सिक्का 7.71 ग्राम वजन का होता है

बाहरी पीले रंग की रिंग का वजन 4.45 ग्राम होता है

अंदर वाला हिस्सा 3.26 ग्राम का होता है

ये पीला हिस्सा एल्युमिनियम ब्रांज का होता है

कई तरह के मैटिरियल मिलाने के बाद ये रंग बनता है

इसमें कॉपर, 6 फीसदी एल्युमिनियम, 2 फीसदी निकल होता है