गर्मी के मौसम में खानपान और साफ-सफाई का ध्यान रखें पके हुए भोजन ज्यादा समय तक रख के ना खाएं 4-6 घंटे के अंदर खालें बासी खाना ना खाएं गूंथे हुए आटे को फ्रिज में रखकर इस्तेमाल ना करें डेयरी वाले आइटम को ताजा ही खाएं मांस, मछली, चिकन ताजे ही इस्तेमाल करें फास्ट फूड्स ना खाएं खुले में मिलने वाले फूड्स खाने से बचें एक साथ ज्यादा ना खाएं