बड़े से लेकर छोटे शहर तक ट्रैफिक जाम बड़ी समस्या है कई बार सड़क पर 10-15 घंटे तक जाम लग जाता है एक ट्रैफिक जाम ऐसा था जिसमें लोग बीमार तक पड़ गए इसके नाम दुनिया के सबसे लंबे ट्रैफिक जाम का रिकॉर्ड है ये ट्रैफिक जाम 2010 में बीजिंग-तिब्बत एक्सप्रेसवे पर लगा था उस समय हाईवे पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था कंस्ट्रक्शन के काम में लगे ट्रक फंस गए थे 24 घंटे में सिर्फ 3 किलोमीटर का सफर कर पाए थे लोग दोनों तरफ से गाड़ियां आती गईं और जाम बढ़ता रहा एक-एक कर जाम क्लियर करने में 12 दिन लग गए