ब्रह्मांड में एलियन की मौजूदगी को लेकर आए दिन बहस होती है इसे लेकर वैज्ञानिक अलग-अलग दावे कर चुके हैं टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट मुताबिक मेक्सिको की संसद में दो एलियन के शव दिखाए गए हैं. ये शव हजार साल से भी पुराने बताए जा रहे हैं वैज्ञानिकों के दावे के अनुसार इसे पेरू के कुस्को से बरामद किया गया है इन शवों को यूएफओ के मलबे से निकाले जाने का दावा किया जा रहा मेक्सिकन यूफोलॉजिस्ट जैमे मौसन ने इसे एलियन का शव बताया है वैज्ञानिक का दावा है कि हजारों साल पहले पेरू में UFO दुर्घटनाग्रस्त हुआ था रेडियोकार्बन डेटिंग से इन शवों के डीएनए की जांच की गई है ये दोनों शव इंसान से अलग बताए जा रहे हैं