104 साल की इस स्काई डाइवर ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड इस स्काई डावर का नाम है डोरोथी हॉफनर अमेरिका की रहने वाली हैं 104 साल की डोरोथी इससे पहले ये रिकॉर्ड 103 साल की लिनिया इंगेगार्ड ने बनाया था बुजुर्ग होने के बावजूद भी डोरोथी में भरा हुआ है जज्बा डोरोथी हॉफनर ने 103 साल की लिनिया इंगेगार्ड का तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड हॉफनर ने 13,500 फुट की ऊंचाई से मारी छलांग गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम हॉफनर ने अपने इस अनुभव को बताया आनंदमय डोरोथी हॉफनर के मुताबिक, उम्र सिर्फ एक संख्या है