ब्रह्मांड को समझने के लिए सबसे पहले उसकी शक्तियों को हमे समझने होगा.



लाखों आकाश गंगाओं से मिलकर ब्रह्मांड का निर्माण होता है.



हमारे लिए ब्रह्मांड की विशालता की कल्पना करना भी मुश्किल है. हम सभी ब्रह्मांड का ही एक भाग हैं.



धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कई अलौकिक शक्तियां ब्रह्मांड में विचरण करती हैं.



मनुष्य, जीव-जन्तु, प्राणी, पेड़-पौधे, भगवान और देवी-देवता आदि सभी अलौकिक शक्तियां हैं.



ब्रायन स्विम जोकि एक गणितीय ब्रह्मांड विज्ञानी हैं उन्होंने ब्रह्मांड की शक्तियों के बारे में बताया है.



ब्रायन के मुताबिक ये शक्तियां



आकर्षण, उद्धव, निर्बाधता और केंद्रीकरण हैं.



इसके साथ ही प्रयल, तालमेल, परिवर्तन, रूपांतरण, चमक, अंतर्संबंध, होमियोस्टैसिस हैं.