WC 2023 आज यानी 6 नवंबर को क्रिकेट इतिहास में वो हुआ जो पहले कभी नहीं हुआ
Image Source: Instagram
WC 2023 वर्ल्ड कप का 38 वां मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच जारी है
Image Source: Instagram
एंजलो मैथ्यूज इस मुकाबले में टाईम आउट हुए
Image Source: Instagram
क्या होता है टाईम आउट दरअसल टीम के किसी खिलाड़ी के आउट होने पर अगले खिलाड़ी को बल्लेबाजी के लिए मैदान पर 3 मिनट के भीतर आना होता है यदि खिलाड़ी 3 मिनट के भीतर मैदान पर बल्लेबाजी को नहीं आता है तो वह आउट करार दिया जाता है
Image Source: Instagram
इसके अलावा और भी तरीके हैं जिससे बल्लेबाज आउट हो सकता है आइए जानते हैं
Image Source: Instagram
टाईम आउट से तो आप वाकिफ हो चुके हैं इसके अलावा रन आउट भी खिलाड़ी को आउट करने का तरीका है रन आउट में रन लेते समय बल्लेबाज को क्रिज में गेंद आने से पहले पहुंचना होता है अगर बेटर्स के क्रिज पर आने से पहले विरोधी खिलाड़ी बॉल को स्टंप पर मार देता है तो बल्लेबाज आउट माना जाता है
Image Source: Instagram
STUMPING इस तरीके से बल्लेबाज बॉल खेलते वक्त अगर क्रिज से बाहर रह कर बॉल मिस कर जाता है और कीपर बॉल स्टंप पर मार देता है तो बल्लेबाज आउट माना जाता है
Image Source: Instagram
LBW यह एक खास तरह का आउट है इसमें बॉल बिना बल्ले को लगे अगर बल्लेबाज के पेड पर लाइन और पिचिंग में लगती हुई स्टंप को ट्रेकर में हिट करती है तो खिलाड़ी आउट माना जाता है
Image Source: Instagram
हिट विकेट भी बल्लेबाज को आउट करने का एक तरीका है इसके अलावा ऑब्सट्रक्टिंग द फिल्ड भी क्रिकेट में आउट करने का एक दुर्लभ तरीका है
Image Source: Instagram
हैंडल द बॉल आउट रिटायर्ड आउट और हिट द बॉल ट्वाइस भी क्रिकेट में आउट करने के तरीके हैं