धरती से 12 अरब लाइट ईयर दूर मिला पानी का सबसे बड़ा भंडार वैज्ञानिकों ने स्पेस में इस पानी के भंडार की खोज की है रिसर्चर्स के मुताबिक, ये अब तक का सबसे बड़ा रिजर्वायर है ये रिजर्वायर धरती से 12 बिलियन लाइट ईयर दूर है पानी का ये भंडार धरती पर मौजूद जल से 140 ट्रिलियन गुना ज्यादा है ये भंडार आकाश के सबसे चमकीले केंद्र क्वासर में मिला है क्वासर गैलेक्सी के केंद्र में पाए जाते हैं जो कि सबसे चमकीले पिंड होते हैं क्वासर की धरती से दूरी 12 अरब प्रकाश वर्ष है वैज्ञानिकों ने इसका पता APM 08279+5255 का अध्ययन कर लगाया है