IPS मनोज शर्मा जैसी ही रही विक्रांत मैसी की रियल लाइफ विक्रांत मैसी इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं फिल्म 12वीं फेल में आईपीएस मनोज शर्मा का किरदार निभाकर रातोंरात दुनिया की नजरों में छाने वाले एक्टर की रियल लाइफ स्टोरी भी कुछ ऐसी ही है विक्रांत ने करियर की शुरुआत टीवी से की और फिर फिल्मों का रुख किया 16 साल की उम्र में एक्टरने ने श्यामक डावर के यहां डांस ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी लेकिन घर में आर्थिक मदद और फीस भरने के लिए पैसे नहीं थे जिसके चलते विक्रांत को कॉफी शॉप में नौकरी करनी पड़ी थी इस नौकरी में उन्हें सैलरी और टिप मिलाकर 800 रुपये मिलते थे विक्रांत ने टीवी को 6 साल दिए लेकिन फिर भी उन्हें बोला गया कि वह हीरो मटेरियल नहीं हैं एक्टर ने कहा ये सुन मैं टूट गया था, रोया भी था.