फिल्म 12th Fail के लीड एक्टर विक्रांत मेसी काफी फेमस हैं सोशल मीडिया हो या OTT, विक्रांत हर जगह पर छाए हुए हैं आइए जानते हैं कि एक्टर कितने पढ़े लिखे हैं अभिनेता मुंबई के सेंट एंथोनी हाई स्कूल से पढ़े हैं ग्रेजुएशन की पढ़ाई उन्होंने आरडी नेशनल कॉलेज से की है एक्टर को स्कूल टाइम से ही एक्टिंग का शौक रहा है विक्रांत को पहला एक्टिंग ब्रेक 17 साल की उम्र में मिला अभिनेता ने फिल्म लुटेरा से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया एक्टर ने फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर में बबलू पंडित का किरदार निभाया है विक्रांत फिल्म छपाक में दीपिका के साथ भी नजर आ चुके हैं