विक्रांत मैसी की फिल्म 12 वीं फेल को दर्शकों से खूब प्यार मिला ऐसे में विक्रांत मैसी अपनी मूवी की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं अब विक्रांत ने अपने सपनों का घर खरीद लिया है आज हम आपको उनके नए घर का टूर करवाएंगे विक्रांत के घर में एक बड़ी सी बालकनी है इस बालकनी से समंदर का खूबसूरत नजारा दिखता है विक्रांत के घर को हर कोने से सजाया गया है एक्टर की वाइफ अक्सर घर के अंदर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं विक्रांत ने अपने घर की दीवारों को व्हाइट कलर से पेंट कराया हुआ है विक्रांत के घर का ड्राइंगरूम भी बहुत खूबसूरत है