विक्की कौशल ने बताया बेस्ट फिल्म ऑफ द ईयर का नाम दरअसल विक्की, विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 12th फेल की बात कर रहे हैं विक्की कौशन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई इस स्टोरी के जरिए एक्टर ने फिल्म 12th फेल की खूब तारीफ की उन्होंने फिल्म के पोस्टर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर लिखा स्पीचलेस, बहुत रोया पर दिल खुश हो गया बेस्ट फिल्म,बेस्ट पर्फॉर्मेंस, बेस्ट स्टोरी ऑफ द ईयर आगे विक्की ने लिखा हैट्स ऑफ टू द विधु विनोद चोपड़ा फिल्म एक्टर विक्रांत मैसी को टैग कर उन्होंने लिखा जल्दी मिलकर गले लगना है बहुत ही इंस्पायरिंग परफॉर्मेंस है