12वीं फेल की सफलता मेधा शंकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं

फिल्म 12वीं फेल में एक्ट्रेस को काम को लोगों ने काफी पसंद किया

लेकिन, मेधा शंकर ने इस सक्सेस के लिए बहुत मेहनत की है

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल के दौर के बारे में बताया है

मेधा का साल 2020 बहुत बुरा था

हर तरफ से मेधा को रिजेक्शन्स मिल रहे थे

एक्ट्रेस के पास काम नहीं था, जिसके कारण मेधा दोस्तों से मिलने भी नहीं जाती थीं

मेधा शंकर अपने पापा के साथ मुंबई में रहती थीं

पैसे न होने के चलते मेधा को अपने पापा से पैसे लेने पड़ते थे

मेधा कहती हैं कि उनके पापा की वजह से वो मुंबई में सर्वाइव कर पाईं