अंतरिक्ष में कई सारे छोटे-बड़े क्षुद्र ग्रह मौजूद हैं

इनमें से कुछ क्षुद्र ग्रहों पर कीमती धातु होने की संभावना है

ऐसा ही एक क्षुद्र ग्रह है 16 Psyche

माना जाता हैं कि इस पर इतना सोना है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती

16 साइके को साल 1852 में खोजा गया था

इसका कोर निकल और लोहे से बना है

इसके भीतर भारी मात्रा में प्लैटिनम, सोना और अन्य तरह की कई कीमती धातुएं मौजूद हैं

दुनिया भर के वैज्ञानिकों की नजर इस क्षुद्र ग्रह पर है

नासा तो इस क्षुद्र ग्रह पर मिशन भेजने की तैयारी कर रहा है

रिपोर्ट के मुताबिक, नासा कुछ हफ्तों में मिशन लाॅन्च करने वाला है