आज पृथ्वी से टकराएगा विमान के आकार जितना बड़ा एस्टेरॉयड!



नासा अक्सर एस्टेरॉयड्स को लेकर चेतावनी जारी करता रहता है



अमेरिकन स्पेस एजेंसी ने एक बार फिर नए एस्टेरॉयड के बारे में जानकारी दी है



नासा का कहना है कि आज यानी 19 जनवरी को एक एस्टेरॉयड पृथ्वी से टकरा सकता है



इस एस्टेरॉयड का आकार काफी बड़ा है, जो कि एक विमान के आकार का हो सकता है



नासा के मुताबिक, इस एस्टेरॉयड को लेकर परेशान होने की कोई बात नहीं है



इस एस्टेरॉयड का नाम 2024 AE3 है जो कि पृथ्वी के पास से गुजरेगा



नासा के अनुसार, इस एस्टेरॉयड का साइज 160 फीट चौड़ा है



अगर साइज की किसी चीज से तुलना करें तो ये एक एयरक्राफ्ट जितना बड़ा होगा



साल 2013 में एक एस्टेरॉयड ने रूस में 7000 बिल्डिंग्स को तबाह कर दिया था