टीवी के सीरियल अली बाबा- दास्तान ए काबुल की लीड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या कर ली बताया जा रहा है कि उन्होंने टीवी सीरियल के सेट पर ही फांसी लगा ली वो अली बाबा: दास्तान-ए -काबुल सीरियल की शूटिंग कर रही थीं बता दें कि तुनिषा की उम्र महज 20 साल थी उन्होंने बाल कलाकार के रूप में इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप सीरियल से डेब्यू किया था तुनिषा इस वक्त सोनी सब टीवी के सीरियल अली बाबा दास्तान ए काबुल में अहम किरदार निभा रही थीं वह इस सीरियल में शहजादी मरियम बनी थीं इसके अलावा वह फितूर, बार बार देखो, कहानी 2, दुर्गा रानी सिंह, दबंग 3 आदि फिल्मों में भी नजर आई थीं इसके अलावा इंटरनेट वाला लव सीरियल में तनिशा का किरदार काफी पसंद किया गया था तुनिषा सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव थी, वो रील्ड वीडियो बनाती थीं