10 से ज्यादा 2000 के नोट हैं तो कैसे बदलें?



अब जल्द ही भारत में 2000 रुपये के नोट का चलन हो जाएगा खत्म



रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये का नोट वापस लेने का किया है एलान



30 सितंबर तक किसी भी बैंक में जाकर बदल सकते हैं ये नोट



नियम है कि एक बार में 2000 के 10 नोट ही बदलवा सकते हैं



2000 का नोट बदलने के लिए आपका उस बैंक अकाउंट होना जरूरी नहीं



अगर बैंक में खाता है तो अकाउंट में कितने भी 2000 के नोट कर सकते हैं जमा



नोट बदलने के लिए नहीं नहीं देना होगा कोई भी चार्ज, ये एकदम फ्री है



अगर कोई बैंक कर्मचारी पैसे मांगता है तो बैंक अधिकारी से कर सकते हैं शिकायत



नवंबर 2016 में मार्केट में आया था 2 हजार का नोट