RBI ने 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने का फैसला किया है

फिलहाल बाजारों में उपलब्ध नोट अभी चलन में रहेंगे

साल 2016 में नोटबंदी के बाद RBI ने 2000 के नोट जारी किए थे

क्या आपको पता है 2000 के नोट पर किसकी तस्वीर छपी होती है?

2000 रुपये के नोट पर जो तस्वीर छपी होती है, वह मंगलयान की है

यह भारत के गौरव का प्रतीक के रूप में जाना जाता है

यह एकलौता ऐसा नोट है, जिस पर किसी डेस्टिनेशन की तस्वीर नहीं है

नवंबर 2016 में 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट हटाए गए थे

इसके बाद बाद 2,000 रुपये के नोट जारी किए थे

साल 2018-19 में ही दो हजार रुपये का नोट को छापना बंद कर दिया था.