शनि वर्तमान में कुंभ राशि में विराजमान हैं और



आने वाले नए साल 2024 में भी कुंभ राशि में ही रहने वाले हैं.



आइए जानते हैं शनि साल 2024 में किन राशियों को पहुंचाएंगे कष्ट-



शनि के कुंभ राशि में होने से कर्क व



वृश्चिक राशि के जातकों पर शनि ढैय्या का प्रभाव रहेगा.



शनि ढैय्या किसी भी राशि में ढाई साल तक रहती है.



शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही ढैय्या का प्रभाव का खत्म हो जाता है.



शनि ढैय्या से पीड़ित राशि के जातकों को किसी भी जोखिम भरे कार्य से



दूर रहना चाहिए व किसी भी काम में जल्दबाजी करने से बचना चाहिए.