Image Source: Pixabay

3 दिन और 15 घंटे की इस फिल्म के बारे में क्या जानते हैं आप?

Image Source: Pixabay

हमने आमतौर पर 3 घंटे से ज्यादा लंबी फिल्म नहीं देखी होगी

क्या हो अगर हम आपसे कहें कि एक फिल्म 3 दिन और 15 घंटे की बनी है

इस फिल्म का नाम The Cure of Insomnia है

फिल्म का रन टाइम 5 हजार 220 मिनट यानी 87 घंटे है

इस फिल्म ने पूरी दुनिया में सबसे लंबी फिल्म होने का रिकॉर्ड बना दिया है

1987 में रिलीज हुई इस फिल्म को जॉन हेनरी टिमिस ने निर्देशित किया था

इस फिल्म की कोई कहानी नहीं है बल्कि 4 हजार 80 पेज की कविता है

इस फिल्म में आर्टिस्ट ऐलडी ग्रोबिन कविता पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं

फिल्म के बीच में कहीं-कहीं वीडियोज भी देखने को मिलती हैं