भारत में 3 UPI ऐप्स का इस्तेमाल खूब किया जाता है



Paytm, Google pay और PhonePe आज हर किसी के मोबाइल में इंस्टॉल है



इन UPI ऐप्स को यूज करते समय आपको कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना चाहिए



हमेशा UPI ID को यूनिक बनाएं. यानि ये मोबाइल नंबर बिलकुल न हो. जैसे 123456789@paytm



UPI ऐप्स में डबल लॉक का इस्तेमाल करें. एक ऐप लॉक और दूसरा Pin



Wallet में कम से कम पैसा रखें. मोबाइल चोरी और लॉक न होने की स्थिति पर इसे कोई भी उड़ा सकता है



UPI ID को ब्लॉक करने का तरीका भी आपको मालूम होना चाहिए



UPI को ब्लॉक करने के लिए आपको कस्टमर केयर या सम्बंधित ऐप की वेबसाइट पर जाना होता है



अपना UPI या MPIN किसी के साथ शेयर न करें



हमेशा पेमेंट करने के बाद ऐप को बैकग्राउंड हिस्ट्री से क्लियर कर दें