गर्मी ने दस्तक दे दी है. घरों में पंखे-कूलर चल रहे हैं. आगे-आगे तापमान और बढ़ेगा

गर्मी ने दस्तक दे दी है. घरों में पंखे-कूलर चल रहे हैं. आगे-आगे तापमान और बढ़ेगा

एसी-कूलर गर्मी दूर करने का अच्छा ऑप्शन हैं, लेकिन काफी नुकसान भी करते हैं

ऐसे में उन ऑप्शन्स पर काम करें जो इको फ्रेंडली हों. घर और सेहत दोनों के लिए ठीक रहें

यही वजह है कि अब लोग घर के अंदर प्लांट्स लगाने लगे हैं

ये पौधे घर की हवा को साफ और ठंडा रखते हैं और सारे टॉक्सिंस बाहर निकाल देते हैं

कूलिंग प्लांट्स में एलोवेरा का नाम भी शामिल है. ये सनबर्न या टैनिंग से बचाता है

ये घर की अंदरूनी हवा में मौजूद टॉक्सिंस खत्म करके नेचुरल कूलिंग बनाए रखता है

अरेका पाम एक इंडोर डेकोरेटिव प्लांट है, जो घर की हवा को नम और ठंडा बनाए रखता है

फिकस ट्री यानी विपिंग फिग भी कमरे के तापमान को कम करके एयर क्वालिटी इंप्रूव करता है

फर्न प्लांट नेचुरल एयर-प्यूरिफाई करने वाले पौधों में सबसे बेस्ट पौधा है

स्नेक प्लांट रात में ऑक्सीजन फ्लो बढ़ाता है. इससे घर का माहौल कूल और टॉक्सिंन फ्री रहता है

स्नेक प्लांट रात में ऑक्सीजन फ्लो बढ़ाता है. इससे घर का माहौल कूल और टॉक्सिंन फ्री रहता है