ल्यूक रोंची ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ही देशों के लिए क्रिकेट खेला है

रोंची ने 2013 में न्यूजीलैंड के लिए अपना डेब्यू किया था

इयोन मोर्गन ने इंग्लैंड और आयरलैंड दोनों ही टीमों के लिए क्रिकेट खेला है

इंग्लैंड की टीम को वर्ल्ड कप दिलाने में इयोन मोर्गन ने अहम भूमिका निभाई थी

पटौदी ने भारत और इंग्लैंड दोनों ही देशों के लिए क्रिकेट खेला है

इफ्तार अली खान पटौदी अपने जमाने के फेमस क्रिकेटर्स रहे हैं

केप्लर वेसेल्स ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों की तरफ से खेल चुका है

केप्लर ने अपने 10 साल के करियर में 109 वनडे मैच खेले

ब्रायड रैंकिन ने इंग्लैंड और आयरलैंड दोनों ही देशों के लिए क्रिकेट खेला है

रैंकिन ने 2007 में आयरलैंड के लिए अपना डेब्यू किया था .