टीवी के बहुत से सीरियल बॉलीवुड फिल्मों की कहानी से कॉपी करके बनाए गए थे इनमें दो हंसों का जोड़ा सीरियल शामिल है जो रब ने बना दी जोड़ी फिल्म से कॉपी था शो में शुभांगी अत्रे और शालीन भनोट की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद भी किया था दम लगा के हईशा फिल्म को कॉपी करके बढ़ो बहू सीरियल लाया गया था शो में एकक्टर प्रिंस नरूला और एक्ट्रेस रिताशा राठौड़ लीड रोल में थे अदिति राठौड़ और जैन इमामृ का शो नामकरण सुपरहिट रहा था लेकिन इसकी कहानी भी चुराई गई थी नामकरण सीरियल की कहानी फिल्म जख्म से काफी मिलती-जुलती थी 2008 में आया शो वारिस की कहानी फिल्म सरकार से मिलती जुलती थी सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई का सुपरहिट शो दिल से दिल तक भी बॉलीवुड फिल्म से इंस्पायर था इस टीवी शो की कहानी फिल्म चोरी-चोरी चुपके-चुपके से कॉपी की गई थी