गर्मियों में स्किन के सेबेसियस ग्लैंड से एक्स्ट्रा सीबर यानी नेचुरल ऑइल रिलीज होता है ये स्किन पर जमा हो जाता है. इससे एक्ने, डर्ट, खुजली, रैशेज भी हो सकते हैं अपनी स्किन को डेली केयर रुटीन की सेफ्टी शील्ड से प्रोटेक्ट करना जरूरी है अपने फेस के एक्स्ट्रा ऑइल हटाने के लिए एक बिना फोम वाले क्लींजर से वॉश करें बता दें कि स्किन क्लींजर माइल्ड, अल्कोहल फ्री और पीएच बैलेंस्ड होना चाहिए दिन में 2 बार स्किन क्लींजिंग करें. इसके बाद टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग का भी ध्यान रखें एक्सपर्ट्स की मानें तो ऑयली स्किन वालों को वॉटर बेस्ड और ड्राई स्किन वालों को जेल बेस्ड प्रोडक्ट्स यूज करने चाहिए गर्मियों में स्किन हाइड्रेशन के लिए रात में हाइड्रेटिंग मास्क लगाएं और रात को त्वचा क्लीन करके सोएं स्किन को एक अच्छे स्क्रब से एक्सफ़ोलिएट करें. स्किन से डेड सेल्स निकालने के लिए स्किन, होठ और गर्डन पर स्क्रब करें गर्मियों में घर से निकालने से पहले ही 30-50 एसपीएफ़ युक्त ऑयल फ्री सनस्क्रीन यूज करें ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं. हो सके हो फल खाएं या फलों के जूस का सेवन करते रहें गर्मियों में स्किन पर हेवी मेकअप करने से बचना चाहिए. सोने से पहले मेकअप रिमूव करके ही सोएं