50-30-20 का रूल वो नियम है जो आपकी पैसों से जुड़ी दिक्कतों को दूर करता है

50-30-20 के इस फॉर्मूले के मुताबिक आमदनी को 3 हिस्‍सों में बांट दीजिए

इनकम का 50 फीसदी जरूरतों पर, 30 फीसदी चाहतों के लिए और 20 फीसदी बचत और निवेश में बांटिए

बिल पेमेंट, राशन, किराया या घर की EMI, बीमा प्रीमियम, न्‍यूनतम कर्ज का भुगतान आदि 50 सेगमेंट में शामिल हैं

30 फीसदी में बाहर खाना, छुट्टियां मनाना, पर्व-त्‍योहारों में शॉपिंग, हॉबी क्‍लासेस आदि शामिल हैं

आपकी आमदनी का 20 फीसदी हिस्‍सा अनिवार्य रूप से बचत-निवेश के लिए अलग रखना चाहिए

फाइनेंशियल प्‍लानर्स की मानें तो पहले बचत व निवेश पर ही खर्च करें और बाद में घरेलू खर्चों को देखें

आप जरूरतों और इच्छाओं को जरूर पूरा करें पर निवेश व बचत के 20 फीसदी हिस्से को ना भूलें

50-30-20 रूल से लाइफ एंजॉय करने के साथ भविष्य तथा इमरजेंसी के लिए भी फंड बना सकते हैं

पर्सनल फाइनेंस में 50-30-20 का रूल पैसा बचाने में मदद करेगा, साथ में लाइफ एंजॉय कराएगा