अलग-अलग मूल्यों के भारतीय नोट तो आपने देखे होंगे लेकिन बहुत कम लोग ही नोट का पिछला हिस्सा देखते हैं भारतीय नोट के पीछे विभिन्न स्मारकों, स्थलों आदि की तस्वीरें छपी होती है इसका मूल उद्देश्य देश की संस्कृति को दुनिया को दिखाना है आज जानते हैं कि पचास रुपये के नोट के पीछे किसका चित्र है पचास रुपये के नए नोट में हम्पी के रथ का चिन्ह है हम्पी रथ कर्नाटक राज्य में स्थित है विट्ठल मंदिर में हम्पी का रथ है यह भारत में तीन प्रसिद्ध पत्थर रथों में से एक है हम्पी भारत का एक विश्व धरोहर स्थल है