पृथ्वी से टकराने वाला है 500 फीट बड़ा एस्टेरॉयड! अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा अक्सर एस्टेरॉयड्स को लेकर चेतावनी जारी करती रहती है अब एक बार फिर नासा ने नए एस्टेरॉयड को लेकर अलर्ट जारी किया है नासा के मुताबिक, दिसंबर महीने में ही एक एस्टेरॉयड पृथ्वी से टकरा सकता है ये एस्टेरॉयड छोटा-मोटा नहीं बल्कि 500 फीट बड़ा है इस एस्टेरॉयड की स्पीड 55,680 किलोमीटर प्रति घंटा है इस एस्टेरॉयड का नाम Asteroid 2023 VD6 है जो कि अपोलो ग्रुप से संबंधित है यह एस्टेरॉयड 2.53 मिलियन मील की दूरी से पृथ्वी को अप्रोच करेगा Asteroid 2023 VD6 सूर्य का चक्कर 1,378 दिनों में पूरा करता है इससे पहले 23 दिसंबर को एस्टेरॉयड के पृथ्वी से गुजरने की बात कही गई थी