कभी-कभी सिचुएशन में चुप रहना फायदेमंद होता है

आइए जानते हैं किस समय चुप रहना सही रहता है

अगर आपको किसी विषय पर जानकारी न हो तो चुप रहें

जो लोग आपके शब्दों की कीमत न समझें, वहां बोलना व्यर्थ है

अगर आप गुस्से में हैं तो शांत रहें

या किसी के बीच कहा-सुनी हो रही हो तो चुप रहें

अगर आपके शब्द किसी को मानसिक ठेस पहुंचा रहें हैं तो चुप रहना बेहतर है

आपके सामने किसी की बुराई हो रही हो तो चुप्पी साध लें

हालांकि जरूरत से ज्यादा बोलना और चुप रहना दोनों ही बेकार है.