पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ रही है



लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीदारी कर रहे हैं



वहीं सीएनजी प्राइस की कीमत ज्यादा है



ऐसे में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है



गांवों से लेकर शहरों तक इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है



इस कारण ईवी का चार्जिंग स्टेशन बिजनेस शुरू कर सकते हैं



इसके लिए रोड साइड में 50 से 100 गज का प्लाट होना चाहिए



वन विभाग से लेकर नगर निगम तक इसकी परमिशन लेनी होती है



चार्जिंग स्टेशन लगाकर आप हर दिन 75 हजार से महीने के कुल 10 लाख तक कमाई कर सकते हैं



इसे लगाने का खर्च 40 लाख रुपये आ सकता है