आतंकियों पर ग्रेनेड दागा, देश के लिए शहीद हुए हवलदार अब्दुल माजिद को मिला कीर्ति चक्र



देश ने कल यानी 26 जनवरी को 75वां गणतंत्र दिवस मनाया



हर साल की तरह इस बार भी वीरता पुरस्कारों का एलान किया गया



हवलदार अब्दुल माजिद मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किए गए हैं



अब्दुल माजिद पिछले साल 22 नवंबर को राजौरी सेक्टर के सर्च ऑपरेशन में तैनात थे



इस दौरान अब्दुल माजिद का सामना आतंकियों से हुआ, जहां वो गोलीबारी के बाद घायल हो गए



घायल होने के बाद भी उन्होंने आतंकियों को बाहर लाने के लिए ग्रेनेड फेंका



इतना ही नहीं अब्दुल माजिद ने आतंकी को भी मार गिराया और लड़ते-लड़ते वीरगति को प्राप्त हो गए



हवलदार अब्दुल माजिद को अब मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है



अब्दुल माजिद पैराशूट रेजिमेंट की नौवीं बटालियन के हवलदार थे