पुरानी बनाम नई पेंशन योजना की बहस के बीच एक अच्छी खबर है



केंद्र सरकार के चुनिंदा कर्मचारी अब पुरानी योजना में स्विच कर सकते हैं



कई राज्यों में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने से यह बड़ा चुनावी मुद्दा बन चुका है



इस बीच केंद्र सरकार के कुछ कर्मचारियों को अच्छा मौका मिला है



उन्हें पुरानी पेंशन योजना में स्विच करने का वन-टाइम ऑप्शन मिला है



इसे लेकर पेंशन व पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने मेमोरंडम जारी किया है



मेमो के अनुसार, नौकरी बदलने वाले कर्मचारी पुरानी योजना में स्विच कर सकते हैं



हालांकि इसका लाभ उन्हें मिलेगा, जिन्होंने एनपीएस के नोटिफाई होने से पहले नौकरी बदली



एनपीएस को 22 दिसंबर 2003 को नोटिफाई किया गया था



स्विच करने के वन-टाइम ऑप्शन की डेडलाइन 30 नवंबर है